Saturday, May 2, 2020

Knowledge tech-हिन्दी

हेलो sir,मै वीरेन्द्र कुमार आपका स्वागत करता हूँ अपने ब्लोग नाँलेज टेक में।आज के इस अंक मे जानेंगे ऑइल फिल्टर(स्पिन ऑन) के अंदर क्या- क्या सामग्री होती है ।एक स्प्रिंग फिल्टर के अंदर सबसे निचे डाली जाती है।उसके ऊपर पेपर की बनी एलिमेंट रखी जाती है।उसके ऊपर एक रबर की चेक़्वाल,फिर उसके ऊपर कॉभर प्लेट रखकर वाइन्डीँग की जाती है। वाइन्डीँग से पहले फिल्टर की किनारी या कॉभर प्लेट के किनारी मे एक विषेस प्रकार बांड या गोंद लगायी जाती है।जिससे इसके अंडर की ऑइल लीक न हो सके। वन्डिन्ग एक मसीन के द्वारा की जती है।कॉभर प्लेट के उपर एक रबर की गैस्कीट लगाकर पैक कर दिया जाता है। प्लेट के सेंटर मे इंजन के असेम्बलींग के साइज़ की थरेड (चूरी) होती है ।जिसकी मदद से इंजन मे कस दी जाती है।वैसे तो फिल्टर के ऊपर फिटमेन्ट निर्देश लिखी हुई होती है। परंतु फिल्टर ज्यादा नही कसना चाहिये।और हाथ से ही कसनी चाहिये।
*****************************************

     

No comments:

Post a Comment