Wednesday, April 29, 2020

नोलेज टेक 29/4/2020

हेलो दोस्तों,मै वीरेन्द्र कुमार आपका स्वागत करता हूँ ।अपने ब्लोग के इस अंक मे ।जैसा की मै अपने पिछले अंक मे ऑइल फिल्टर के बारे में बताया था ।कि हमारेआपके वाहन के लिये फिल्टर कितना महत्वपूर्ण है ।क्योंकि इसके विना इंजन का लाइफ और माईलेज कठिन है ।इसलिये जबभी आप फिल्टर खरीदें तो असली का पहचान जरूर कर ले ।पहले तो आप अपने विस्व्स्नीय दुकानदार या मकेनीक से ही ले ।और कहे मुझे असली पार्ट ही चाहिये ।अगर आपने वाहन की
पहली सर्विस की फिल्टर देखी हो।तब आप बरी असानी से पहचान सकते है ।दुसरी कई ब्राण्डडेड कंपनी अपने पार्ट पर होलोग्राम लगाती है।और होलोग्राम नकली पर भी होती है ।पर दोनो मे बहुत फर्क होता है।असली को जबआप तिरछा करेंगे तो आपको कई कलर दिखेगा लगभग सात कलर होता है।और नकली को देखेंगे तो दो या तीन कलर दिखेगा।दोस्तों मै आज बात कर रहा हूँ लोहे के सीट बनी फिल्टर की।मै पहले ही बता चुका हूं फिल्टर कई प्रकार की होती है ।दोस्तों अगले अंक मे पेपर फिल्टर के बारे में जानेंगे।रीड कोन्तिनीयू।

1 comment: